Batters Fewest Balls 1000 Runs IPL: आईपीएल का इंतजार हर साल फैंस को रहता है, क्योंकि इसमें उन्होंने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस साल का सीजन भी 22 मार्च से शुरू हो चुका है, जिसमें बीते रविवार को दिन के पहले मैच सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तबाही मचाने का काम किया। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए और कुछ नए कीर्तिमान भी बने। एसआरएच में शामिल दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी मुकाबले में 14 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने करियर के 1000 रन भी पूरे किए।
इस तरह क्लासेन गेंदों के लिहाज से यह कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। अगर पारियों के लिहाज से बात की जाए तो लीग में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शॉन मार्श के नाम दर्ज है, जिन्होंने सिर्फ 21 पारियों में ऐसा कर दिया था। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले तीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
3. वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी आईपीएल में कई सीजन अपनी चमक बिखेरी। इस दौरान वीरू दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए खेलने में कामयाब रहे। सहवाग ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आईपीएल में भी गेंदबाजों का हाल बेहाल किया। इस धाकड़ खिलाड़ी ने लीग में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 604 गेंदों का ही सामना किया था।
2. हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को शुरुआत में आईपीएल में नियमित रूप से मौके नहीं मिले लेकिन जब से वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने हैं तब से उनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं। क्लासेन ने आईपीएल 2024 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस सीजन का आगाज भी अच्छे से किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे किए। क्लासेन ने इस आंकड़े को सिर्फ 594 गेंदों में हासिल किया।
1. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। रसेल के ऊपर आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होती है और वह खुलकर बल्लेबाजी करते हैं। शायद यही कारण हैं कि वह आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सिर्फ 545 गेंदों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर रखा है।