Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर जीत के साथ अपने सीजन का आगाज किया है। मुकाबले में पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 286/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 242/6 का ही स्कोर बना पाई। हैदराबाद की जीत में ईशान किशन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने टीम के लिए अपने पहले ही मैच में तूफानी शतक जड़ा।
SRH ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने तीन ओवर में ही 45 रन जोड़कर अपने इरादे साफ़ कर दिए। इस जोड़ी को चौथे ओवर में महीश तीक्षणा ने तोड़ा और अभिषेक 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से मोर्चा संभालने का काम हेड के साथ ईशान किशन ने किया, दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाय। हेड ने अर्धशतक जमाया और आउट होने से पहले 31 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। नितीश रेड्डी ने भी 15 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 14 गेंदों में 34 रन आए। ईशान ने इन सबके बीच तबाही मचाने का काम किया और शतक जड़ते हुए 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल नहीं दिला पाए राजस्थान रॉयल्स को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले तीन विकेट 50 रन के स्कोर तक गंवा दिए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 161 तक पहुंचाया। सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं जुरेल ने 35 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की बदौलत 70 रनों की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर ने भी 23 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया। वहीं शुभम दुबे ने 11 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली। इन सबके बावजूद टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए।