अक्सर देखा गया है कि कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन किसी एक टीम के खिलाफ काफी शानदार होता है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी वो उन्हीं टीमों के खिलाफ करते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है।
इसी तरह किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी एक भारतीय खिलाड़ी के नाम ही है। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं। अगर वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़े स्कोर की बात करें, तो यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं।
इसके अलावा भारत के तीन बल्लेबाजों ने 5 दोहरा शतक वनडे में लगाया है और टॉप 5 सर्वाधिक स्कोर में 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं।
इस आर्टिकल में सभी टेस्ट टीमों के खिलाफ वनडे में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर नजर डालेंगे:
#) रोहित शर्मा vs श्रीलंका (264 रन, 2014 कोलकाता)
नवंबर 2014 में कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी थी और एक समय टीम का स्कोर 59-2 था। हालांकि सलामी बल्लेबा रोहित शर्मा ने जरूर शुरुआत आराम से की और अपने समय लिया, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 404-5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। यह रोहित शर्मा का वनडे में दूसरा दोहरा शतक था और आजतक वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ही है। भारत इस मैच को अंत में 153 रनों से जीता था।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ युवराज सिंह आईपीएल में नहीं खेले हैं