अक्सर देखा गया है कि कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन किसी एक टीम के खिलाफ काफी शानदार होता है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी वो उन्हीं टीमों के खिलाफ करते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है।
इसी तरह किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी एक भारतीय खिलाड़ी के नाम ही है। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं। अगर वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़े स्कोर की बात करें, तो यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं।
इसके अलावा भारत के तीन बल्लेबाजों ने 5 दोहरा शतक वनडे में लगाया है और टॉप 5 सर्वाधिक स्कोर में 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं।
इस आर्टिकल में सभी टेस्ट टीमों के खिलाफ वनडे में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर नजर डालेंगे:
#) रोहित शर्मा vs श्रीलंका (264 रन, 2014 कोलकाता)
नवंबर 2014 में कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी थी और एक समय टीम का स्कोर 59-2 था। हालांकि सलामी बल्लेबा रोहित शर्मा ने जरूर शुरुआत आराम से की और अपने समय लिया, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 404-5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। यह रोहित शर्मा का वनडे में दूसरा दोहरा शतक था और आजतक वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ही है। भारत इस मैच को अंत में 153 रनों से जीता था।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ युवराज सिंह आईपीएल में नहीं खेले हैं
#) वीरेंदर सहवाग vs वेस्टइंडीज (219 रन, इंदौर 2011)
दिसंबर 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला इंदौर में खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 265 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 153 रनों से जीत लिया।
भारत के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंदर सहवाग ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया। सहवाग ने 149 गेंदों में 25 चौके और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 146.98 का रहा और वो 47वें ओवर में आउट हुए। वीरेंदर सहवाग का यह वनडे में सर्वाधिक स्कोर है और भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। यह भारतीय बल्लेबाज द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बेस्ट स्कोर भी है।
#) रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया (209 रन, नवंबर 2013)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 नवंबर 2013 को 7 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था। इस मैच से पहले सीरीज 2-2 से बराबर पर थी औैर इस मैच से ही सीरीज का फैसला होने वाला था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 383-6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 57 रनों से जीत लिया।
इस मैच में भारत की तरफ से वनडे में तीसरा दोहरा शतक लगाया गया था। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 158 गेंदों में 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 132.28 का रहा। रोहित शर्मा का वनडे में पहला दोहरा शतक भी था। यह भारतीय बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बनाया गया बेस्ट स्कोर भी है।
#) सचिन तेंदुलकर vs दक्षिण अफ्रीका (200*, फरवरी 2010)
वनडे इतिहास में मेंस क्रिकेट में पहला दोहरा शतक भारत के सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गवालियर में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में नाबाद रहते हुए 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 200* रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 136.05 की रही।
सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 401-3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को भारत ने 153 रनों से जीत लिया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है।
#) सचिन तेंदुलकर vs न्यूजीलैंड (186*, नवंबर 1999)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 नवंबर 1999 को हैदराबाद में यादगार मैच खेला गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारी के लिए याद किया जाता है। दूसरे ओवर में 10-1 के स्कोर पर राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने आए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच 331 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
इस मैच में द्रविड़ ने 153 रन बनाए थे, तो सचिन तेंदुलकर ने नाबाद रहते हुए 150 गेंदों में 20 चौके औऱ 3 छक्कों की मदद से 186* रन बनाए। इसी साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 376-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया औऱ न्यूजीलैंड की टीम 202 रनों पर समिट गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
#) विराट कोहली vs पाकिस्तान (183 रन, मार्च 2012)
2012 में बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन हुआ था। भारत और पाकिस्तान का मैच 18 मार्च को ढाका में खेला गया था। यह सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट का आखिरी मैच भी था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329-6 का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 48वें ओवर में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर विराट कोहली ने बनाया। कोहली ने 148 गेंदों में 22 चौके और 2 छक्कों की मदद से 183 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 123.65 का रहा और वो 48वें ओवर में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर आउट हुए।
#) कपिल देव vs जिम्बाब्वे (175 रन, जून 2018)
18 जून 1983 को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली गई थी। यह पारी किसी और ने नहीं बल्कि भारत के उस वर्ल्ड कप में कप्तान कपिल देव ने खेली थी। शायद इसी पारी की बदौलत भारत बाद में इस वर्ल्ड कप को जीत पाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 9-4 था, जब कपिल देव बल्लेबाजी करने आए।
इसके बाद कपिल देव ने 138 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 175* रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारत ने 266-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई। कपिल देव की पारी को आजतक याद किया जाता है।
#) वीरेंदर सहवाग vs बांग्लादेश (175 रन, फरवरी 2011)
2011 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 19 फरवरी को ढाका में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 370-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 283-9 का स्कोर ही बना पाई और 87 रनों से इस मैच को हार गई।
भारत की तरफ से वीरेंदर सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाया। सहवाग ने 140 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए। सहवाग का स्ट्राइक रेट इस बीच 125 का रहा। वीरू की इस पारी की बदौलत ही भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लिया था।
#) .युवराज सिंह vs इंग्लैंड (150 रन, जनवरी 2017)
भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2017 में तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई। दूसरा वनडे मुकाबला कटक में 19 जनवरी को खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की बदौलत 381-6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 366-8 का स्कोर ही बना पाई और 15 रनों से इस मैच को हार गए।
इस मैच में युवराज सिंह ने न सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक स्कोर नहीं बनाया, बल्कि यह उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी था। 22-2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आने वाले युवराज सिंह ने 127 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
#) शिखर धवन vs आयरलैंड (100 रन, मार्च 2015)
भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक सिर्फ तीन ही वनडे मुकाबले खेले गए हैं। तीनों में ही भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर शिखर धवन ने बनाया है। धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 10 मार्च 2015 को हैमिल्टन में हुए मैच में 85 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 117.64 का रहा था।
#) विराट कोहली vs अफगानिस्तान (67 रन, जून 2019 )
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक तीन वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 2 मैच भारत ने जीते और एक मुकाबला टाई रहा। भारत की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर विराट कोहली ने बनाया है। यह स्कोर 2019 वर्ल्ड कप में आया, जहां उन्होंने 63 गेंदों में 5 चौके की मदद से 67 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 106.34 का रहा। भारत इस मैच को 11 रन से जीता था।