Hindi Cricket News: रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाए जाने की वकालत की
रिकी पोंटिंग ने कहा कि ये टिम पेन के ऊपर है कि वो कब तक खेलते हैं। वो दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं। ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऊपर निर्भर करता है कि वो स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाती है या नहीं। जहां तक मेरा मानना है एक बार टिम पेन का समय समाप्त होने पर स्मिथ को दोबारा नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। अगर टिम पेन भी कप्तान नहीं रहते हैं और स्मिथ को भी कप्तान नहीं बनाया जाता है तो मुझे नहीं पता कि अगला उम्मीदवार इसके लिए कौन होगा। मुझे लगता है कि ये एक बड़ा सवाल है जिसका हल जल्द से जल्द ढूंढा जाना चाहिए।
Hindi Cricket News: नए एफटीपी को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच विवाद
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए एफटीपी को लेकर बीसीसीआई राजी नहीं है। नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक आईसीसी हर साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराना चाहता है और 50 ओवरों का वर्ल्ड कप 4 साल की बजाय 3 साल पर कराना चाहता है लेकिन बीसीसीआई इस फैसले को मानने को तैयार ही नहीं है।
Hindi Cricket News: जिम्बाब्वे और नेपाल की सदस्यता को आईसीसी ने फिर से बहाल किया
पिछले कुछ महीनों से निलंबन झेल रहे जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। आईसीसी ने जिम्बाब्वे को फिर से अपने सदस्य देश के रूप में शामिल किया है। इनके अलावा नेपाल क्रिकेट की सदस्यता को भी आईसीसी ने फिर से बहाल कर दिया है। सोमवार को आईसीसी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को जुलाई में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
Hindi Cricket News: पारस खड़का ने नेपाल के कप्तान पद से दिया इस्तीफा
लगभग 10 साल से नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे पारस खड़का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसका ऐलान किया। वो एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने ये फैसला उस वक्त लिया है जब एक दिन पहले ही आईसीसी ने नेपाल की सदस्यता को फिर से बहाल कर दिया है।
बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। बांग्लादेश के घरेलू नेशनल क्रिकेट लीग में खेलकर उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, इसके बाद ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनके चयन पर विचार किया जाएगा। ये बयान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने दिया है।
सोमवार को वड़ोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली राज अब बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 100 जीत हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी कप्तान बन गई हैं। इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स 142 जीत के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।