Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 16 जनवरी 2020

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, एम एस धोनी का नाम शामिल नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। नवदीप सैनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। खास बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी को किसी भी ग्रेड में जगह नहीं मिली है। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम

केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगेलाइन, डैरेल मिचेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर, टॉम ब्रूस और कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

इंडिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ए की टीम

टॉम ब्रूस (कप्तान), टोड एस्टल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जैकम डफी, काइली जेमिसन, कोल मैक्कोनी, जिमी नीशम, ओली न्यूटन, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, जॉर्ज वर्कर

SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड को लगे बड़े झटके, स्टंप्स के समय स्कोर 224/4

पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टंप्स तक 224/4 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड की तरफ से पहले दिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और एक भी अर्धशतक नहीं लगा। पहले दिन स्टंप्स के समय ओली पोप 39 और बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद थे।

बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम, तीन टी20 के साथ दो टेस्ट और एक वनडे खेला जाएगा

पहला टी20: 24 जनवरी, लाहौर

दूसरा टी20: 25 जनवरी, लाहौर

तीसरा टी20: 27 जनवरी, लाहौर

पहला टेस्ट: 7-11 फरवरी,

एकमात्र वनडे: 3 अप्रैल, कराची

दूसरा टेस्ट: 5-9 अप्रैल, कराची

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

बाबर आज़म (कप्तान), अहसान अली, अमाद बट्ट, हारिस रौफ, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मूसा खान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और उस्मान कादिर

आयरलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से हराया, पॉल स्टर्लिंग की धुआंधार पारी

आयरलैंड ने ग्रेनाडा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट पर ही 204 रन बना पाई। पॉल स्टर्लिंग को उनकी धुआंधार पारी (95 रन, 47 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान

मेग लैनिंग (कप्तान), रचेल हेंस (उप कप्तान), एरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ली गार्डनर, एलिसा हीली (विकेटीकपर), जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मॉलीन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिसी पेरी, मेगन शट, अनाबेल सदरलैंड, तायला लैमिंक और जॉर्जिया वेरहम

Quick Links