Hindi Cricket News- दिनभर की बड़ी खबरें, 16 मई 2020

 एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

मैं भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 2023 में वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं - एस श्रीसंत

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आने वाले समय में उनका रोडमैप क्या है। श्रीसंत ने कहा है कि 2023 में वो एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाना चाहते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने को तैयार है- बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वो जुलाई में 6 मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने को तैयार है। हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि अगर सरकार इसकी इजाजत देगी तभी ये दौरा संभव हो पाएगा लेकिन बीसीसीआई अपनी तरफ से तैयार है।

आईपीएल 2020 होने के आसार, टी20 वर्ल्ड कप टल सकता है

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक के लिए टाला जा सकता है। इससे आईपीएल 2020 आयोजित करने के रास्ते खुल सकते हैं। हालांकि आईसीसी के बोर्ड सदस्यों की मीटिंग में वर्ल्ड कप पर फैसला होने की उम्मीद है। यह मीटिंग 28 जून को होनी है। आईपीएल 2020 फ़िलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। आईसीसी वर्ल्ड कप टलने की दशा में आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता साफ़ हो सकता है।

हरभजन सिंह को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान कहासुनी और नोक-झोंक चलती रहती है। ऐसा ही कुछ 2010 के एशिया कप में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच हुआ था। उस घटना के बारे में शोएब अख्तर ने कहा है कि मैं हरभजन सिंह से लड़ने के लिए ढूंढ रहा था। शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे हरभजन सिंह नहीं और अगले दिन मामला शांत हो गया।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेशी दर्शकों के लिए दी प्रतिक्रिया

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मैच में दर्शकों के समर्थन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि हम जहाँ भी खेलने के लिए जाते हैं, हमें समर्थन मिलता है। बांग्लादेश ऐसी जगह है जहाँ भारतीय टीम के लिए सपोर्ट नहीं होता है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव करते हुए रोहित शर्मा ने इस बात का जिक्र किया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications