Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 16 अक्टूबर 2019 

यशस्वी जायसवाल का शानदार दोहरा शतक
यशस्वी जायसवाल का शानदार दोहरा शतक

Ad

Hindi Cricket News: 2007 में भारत के टी20 चैंपियन बनने को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। विश्वकप 2019 के समाप्त होने के बाद से ही वह लंबी छुट्टी पर हैं और इस कारण से वह पहले न तो वेस्टइंडीज दौरे पर गए और फिर ना ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली। हालांकि क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यह खुलासा 2007 में पहले ही टी20 विश्वकप में भारत के चैंपियन बनने को लेकर किया है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20: 22वें और 23वें दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के 22वें एवं 23वें दिन कुल मिलाकर 13 मैच खेले गए। 15 अक्टूबर को ग्रुप बी में एक मुकाबला खेला गया, वहीं 16 अक्टूबर को सभी ग्रुप मिलाकर 12 मैच खेले गए। मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 17 साल 292 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाकर वह लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। इसके अलावा मोहसिन खान ने ओडिशा के खिलाफ हैट्रिक ली।

सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी नए टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

क्रिकेट जगत के तीन दिग्गज खिलाड़ी यानी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा एक नए टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर सुरक्षा को लेकर प्रचार करना होगा। इस टूर्नामेंट का नाम भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज होगा। इस टूर्नामेंट के 2 फरवरी से 16 फरवरी के बीच अगले साल होने की संभावना लगाई जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज की टी20 टीम:

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, शरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फेबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, लेंडल सिमंस, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम:

किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, सुनील एंब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम:

जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शिमरोन हेटमायर, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, सुनील एम्ब्रीस, जोमेल वॉरिकन, रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications