अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया गया है। टेस्ट टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई है, जबकि वनडे और टी20 सीरीज की अगुवाई किरोन पोलार्ड करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब हैं कि वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन-तीन मैचों की क्रमशः टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच खेला जायेगा।
धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड वनडे टीम में कप्तान के रूप में जेसन होल्डर की जगह लेंगे तो वहीं दूसरी तरफ टी20 में कार्लोस ब्रैथवेट की जगह टीम की कमान संभालेंगे। वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीमों में दो नये खिलाड़ियों को चुना गया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने वाले ब्रैंडन किंग और लेग स्पिन गेंदबाजी से कमाल करने वाले हेडन वाल्श को वेस्टइंडीज़ टीम में मौका मिला है। आपको बता दें कि 5 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू होगी जबकि वनडे सीरीज का आगाज 13 नवंबर से होगा। सीमित प्रारूप की सीरीज के बाद एकमात्र टेस्ट खेला जायेगा। यह सभी मैच देहरादून में खेले जायेंगे।
यह भी पढ़ें : किरोन पोलार्ड को वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 का कप्तान बनाया गया
इन तीनों ही टीमों में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम शामिल नहीं हैं, तो साथ ही में आंद्रे रसेल और कार्लोस ब्रेथवेट को भी मौका नहीं मिला है। इसके अलावा लेंडल सिमंस की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम:
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, शरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फेबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, लेंडल सिमंस, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम:
किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, सुनील एंब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम:
जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शिमरोन हेटमायर, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, सुनील एम्ब्रीस, जोमेल वॉरिकन, रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।