भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में आज से सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा (117*) ने बेहतरीन शतक लगाकर टीम की वापसी करवाई और स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए थे। रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे (83*) ने भी शानदार पारी खेली और अपने शतक के करीब हैं। हालाँकि पहले दिन खराब रोशनी के कारण 58 ओवरों का ही खेल हो पाया।
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल, कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर
पहला क्वार्टर फाइनल, 20 अक्टूबर 2019: कर्नाटक vs पुडुचेरी (अमृतसर, सुबह 9 बज से)
दूसरा क्वार्टर फाइनल, 20 अक्टूबर 2019: दिल्ली vs गुजरात (बैंगलोर, सुबह 9 बजे से)
तीसरा क्वार्टर फाइनल, 21 अक्टूबर 2019: पंजाब vs तमिलनाडु (अलूर, सुबह 9 बजे से)
चौथा क्वार्टर फाइनल, 21 अक्टूबर 2019: छत्तीसगढ़ vs मुंबई (अलूर, सुबह 9 बजे से)
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल चोटिल जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में जल्द वापसी नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक बुमराह अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम में मौजूद नहीं रहेंगे। दरअसल भारतीय टीम प्रबंधन ने अगले साल होने वाले दौरों को ध्यान में रखते हुए बुमराह को लंबा आराम देने का फैसला किया है।
18 अक्टूबर 2019 से यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की शुरुआत हुई और पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में सिंगापुर ने रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को 2 रन और नीदरलैंड्स ने केन्या को 30 रनों से हराया। ग्रुप बी में आयरलैंड ने हांगकांग को 8 विकेट एवं ओमान ने यूएई को 7 विकेट से हराया। ग्रुप ए के मैच दुबई और ग्रुप बी के मैच अबू धाबी में खेले गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 19 Oct 2019, 22:50 IST