Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 29 अक्टूबर 2019 

 शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

Ad

शाकिब अल हसन को आईसीसी ने किया 2 साल के लिए बैन

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन को आईसीसी ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। बुकी द्वारा मैच फिक्स के लिए संपर्क करने की बात उन्होंने आईसीसी को नहीं बताई थी, इस वजह से उन्हें बैन कर दिया गया है। वे एक साल के लिए पूरी तरह सस्पेंड रहेंगे। आईसीसी ने उन पर कई धाराओं के उल्लंघन के चार्ज लगाए और यह फैसला सुनाया।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोमिनुल हक को बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोमिनुल हक को बांग्लादेश टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। महमुदुल्लाह रियाद टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। मुख्य कप्तान शाकिब अल हसन करप्शन चार्जेज के तहत दो साल के लिए प्रतिबंधित करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों की नियुक्ति की है।

ईडन गार्डंस में खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में डे-नाइट के रूप में होगा। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। भारतीय टीम का यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। मुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा और यह गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमत हो गए हैं।

विराट कोहली और भारतीय टीम को मिली आतंकी हमले की धमकी: रिपोर्ट

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में 3 नवम्बर को पहला टी20 मैच खेलना है। इससे पहले दिल्ली पुलिस को विराट कोहली और भारतीय टीम पर आतंकी हमले की धमकी का एक खत मिला है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने यह पत्र दिल्ली दिल्ली पुलिस को दिया है और टीम की सुरक्षा कड़ी करने के लिए भी कहा है। विराट कोहली का नाम इसमें विशेष तौर पर लिखा गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान

पाकिस्तान के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान हो गया है। खास बात ये है कि एलेक्स कैरी को टीम का कप्तान बनाया गया है। कैरी को सीमित ओवरों का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है और कप्तान बनाए जाने से उनके टेस्ट टीम में जगह बनाने की उम्मीद बढ़ गई है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications