हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के शतकों की मदद से 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 114 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। आईपीएल में यह सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर है।
चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 167/8 का स्कोर ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी को 75 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है।
आईपीएल 2019: महेंद्र सिंह धोनी की तूफानी पारी के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
आईपीएल में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक ही पारी में दो शतक लगे। इससे पहले 2016 में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ एक ही पारी में शतक लगाया था। टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सिर्फ चौथी बार बना।
आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शर्मनाक हार को लेकर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की जीत और पृथ्वी शॉ के शतक से चूकने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
आईपीएल 2019: धीमे ओवर रेट के कारण रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम ने गेंदबाजी के दौरान ओवर रेट बरकरार नहीं रखा इसलिए धीमे रेट की वजह से उन पर यह फाइन लगाया गया है। मुंबई को मैच में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।