आईपीएल 2019, 11वां मैच: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों के विशाल अंतर से हरायाहैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के शतकों की मदद से 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 114 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। आईपीएल में यह सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर है।आईपीएल 2019, 12वां मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराया, महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार पारी चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 167/8 का स्कोर ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी को 75 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है।आईपीएल 2019: महेंद्र सिंह धोनी की तूफानी पारी के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएंआईपीएल 2019, 11वां मैच: जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर का धुआंधार शतक, आईपीएल में सिर्फ दूसरी बार बना अनोखा रिकॉर्डआईपीएल में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक ही पारी में दो शतक लगे। इससे पहले 2016 में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ एक ही पारी में शतक लगाया था। टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सिर्फ चौथी बार बना।आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शर्मनाक हार को लेकर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएंWhat an exhibition of T20 batting from @davidwarner31 and @jbairstow21 . Entertainment level peak. What a comprehensive win for the @SunRisers , they look very dangerous #SRHvRCB— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 31, 2019सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की जीत और पृथ्वी शॉ के शतक से चूकने के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं Unbelievable match! Defending 10-11 runs in a Super Over extremely difficult. Rabada pulled it off with a degree of ease. All told, KKR ledt to regret poor top order batting. For Delhi, quite a few heroes, among them tall and rangy Rabada and pint-sized @PrithviShaw!— Cricketwallah (@cricketwallah) March 30, 2019आईपीएल 2019: धीमे ओवर रेट के कारण रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्मानाआईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम ने गेंदबाजी के दौरान ओवर रेट बरकरार नहीं रखा इसलिए धीमे रेट की वजह से उन पर यह फाइन लगाया गया है। मुंबई को मैच में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा था।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।