रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिए केदार जाधव के मज़े, अनोखे कमेंट से किया हैरान
"Pose kam maar, batting kar le thoda" (पोज कम मार, बैटिंग कर ले थोड़ा)
अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा 'बेबी बॉलर', फैंस ने किया ट्रोल
रज्जाक ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ग्लेन मैक्ग्रा जैसे तेज गेंदबाजों का सामना किया है और वसीम अकरम जैसे दिग्गज के साथ खेल चुके हैं, इसलिए जसप्रीत बुमराह उनके सामने 'बेबी बॉलर' हैं और वे उनके खिलाफ आसानी से रन बना सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शिवम दुबे ने दिया बड़ा बयान
शिवम दुबे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले मैच से पहले कहा कि विंडीज काफी अच्छी टी20 टीम है लेकिन हमने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की है। मेरा मानना है कि भारत इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है और हम सीरीज जीतेंगे।
Ranji Trophy 2019-20: दिल्ली और कर्नाटक की टीम का ऐलान
दिल्ली: ध्रुव शौरी (कप्तान), नीतीश राणा (उप कप्तान), कुनाल चंदेला, अनुज रावत (विकेटकीपर), जॉन्टी सिद्धू , ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयाल, कुंवर बिधुरी, हितेन दलाल और शिवांक वशिष्ठ
कर्नाटक: करुण नायर (कप्तान), श्रेयस गोपाल ( उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल, देगा निश्चल, रविकुमार समर्थ, पवन देशपांडे, कृष्णप्पा गौतम, जगदीशन सुचित, बीआर शरत (विकेटकीपर), शरत निवास (विकेटकीपर), रोनित मोरे, डेविड माथियाज, वी कौशिक और के एस देवैया
Ranji Trophy 2019-20: पहले दो मैचों के लिए सौराष्ट्र की टीम का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा शामिल
जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवाड़ा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, कमलेश मकवाना, स्नेल पटेल, चिराग जानी, हार्विक देसाई, प्रेरक मांकड़, अवी बरोत, विश्वराज जडेजा, कुशांग पटेल, चेतन सकारिया, दिव्यराज चौहान और जय चौहान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन हो गया है। वो 70 साल के थे और काफी समय से बीमार थे। विलिस ने अपने 13 साल के करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और 325 विकेट चटकाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं