IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसी रही है भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी?

इस सीजन आठ विकेट ले चुके हैं भुवनेश्वर (Photo Credit: IPL)
इस सीजन आठ विकेट ले चुके हैं भुवनेश्वर (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अच्छी गेंदबाजी की है। भुवनेश्वर ने इस सीजन आठ ही विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है। भुवनेश्वर ने हाल ही में IPL में अपने 150 विकेट भी पूरे किए हैं। आज रात को हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होने वाला है।

पिछले चार मैच लगातार जीतने वाली हैदराबाद इस मैच में भी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी और इसके लिए उन्हें भुवनेश्वर से अच्छी गेंदबाजी की जरूरत होगी। आइए जानते हैं अब तक बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है भुवनेश्वर का प्रदर्शन।

भुवनेश्वर ने अब तक बैंगलोर के खिलाफ खेले 18 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं। किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर ने बैंगलोर के खिलाफ आठ से कम की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। बैंगलोर के खिलाफ 16 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

बैंगलोर के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ भुवनेश्वर का प्रदर्शन

बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी टीम के लिए पिछले ही मैच में उन्होंने 96 रन की जोरदार पारी खेली थी। भुवनेश्वर कोशिश करेंगे कि शुरुआत में ही वह डू प्लेसी को आउट करके अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दें। हालांकि, अब तक भुवनेश्वर केवल एक ही बार डू प्लेसी का विकेट ले सके हैं। इस दौरान डू प्लेसी ने उनके खिलाफ 43 गेंदों में 53 रन बनाए हैं।

पावरप्ले में गेंदबाजी करने के अलावा भुवनेश्वर से डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कराई जाती है। अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर को प्रचंड फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल भुवनेश्वर ने कार्तिक को एक बार आउट किया है। इस दौरान कार्तिक ने उनके खिलाफ 57 गेंदों में 74 रन बनाए हैं।

भुवनेश्वर ने बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जमकर परेशान किया है और अब तक तीन बार उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। इस दौरान कोहली ने भुवनेश्वर के खिलाफ 62 गेंदों में केवल 75 रन बनाए हैं।

Quick Links