आईपीएल 2022 ((IPL 2022) के लीग मैचों का अंतिम दौर शुरू हो चुका है और अभी कई टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ जारी है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के मामले में अभी केवल गुजरात टाइटंस ने ही बाजी मारी है, बाकी तीन स्थानों के लिए अभी भी लड़ाई जारी है। प्लेऑफ में जाने के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम भी अभी प्रयास कर रही है। इस सीजन हैदराबाद ने शुरूआती दो मुकाबले हारे थे लेकिन उसके बाद लगातार पांच मुकाबले जीतकर दमदार वापसी की थी। हालांकि दूसरे चरण में टीम ने अपनी लय खो दी और अगले पांच मैच लगातार हार गई।
पिछले कुछ मुकाबलों में बल्लेबाज एकजुट प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे हैं। वहीं गेंदबाजों का भी औसत प्रदर्शन रहा है। इसी वजह से लगातार कई मैच हारने से प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चुकी है लेकिन क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है। टीम को खुद का सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा, तभी जाकर आगे क्वालीफाई कर पाएगी। हालाँकि सबसे बड़ा सवाल है कि प्लेऑफ के लिया क्या समीकरण हैं, इसी की जानकारी हम अपने आर्टिकल में दे रहे हैं।
जानिये सनराइज़र्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुँचने का पूरा समीकरण
सनराइज़र्स हैदराबाद अभी तक 12 मुकाबले खेल चुकी है तथा पांच जीत और सात हार के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट -0.270 है, जो इनके लिए काफी मुश्किलें खड़ा कर सकता है। टीम को अपने अगले दो मुकाबले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स से खेलने हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में हैदराबाद को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी और दिल्ली को अपने-अपने मुकाबलों में बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़े। इसके अलावा केकेआर के मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा क्योंकि इस टीम का भी नेट रन रेट प्लस में है और आखिरी मुकाबला जीतने पर कोलकाता के भी 14 अंक हो जायेंगे।