IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?

इस सीजन एक 200 से अधिक रन बना चुके हैं हार्दिक (Photo Credit: IPL)
इस सीजन एक 200 से अधिक रन बना चुके हैं हार्दिक (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात के अंक बराबर हैं लेकिन बेहतर रन-रेट के कारण राजस्थान को पहला स्थान मिला है। आज दोपहर को गुजरात की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उतरेगी।

इस मैच को जीतकर गुजरात दोबारा अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी। गुजरात के लिए पिछले मैच में उनके कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे। हार्दिक को हल्की चोट लगी थी, लेकिन उम्मीद है कि वह आज दोपहर होने वाले मैच में खेलेंगे। इस सीजन हार्दिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पांच मैचों में 228 रन बना चुके हैं। आइए जानते हैं अब तक कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।

हार्दिक ने कोलकाता के खिलाफ खेले 13 मैचों में लगभग 60 की शानदार औसत के साथ 299 रन बनाए हैं। हार्दिक का कोलकाता के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 91 का रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार काम किया है 14.45 की प्रभावी औसत के साथ 11 विकेट चटका चुके हैं।

कोलकाता के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस सीजन कोलकाता के लिए अब तक सबसे अधिक 10 विकेट हासिल किए हैं और इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। हालांकि, अब तक हार्दिक ने उमेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। हार्दिक ने उमेश के खिलाफ 14 गेंदों में 28 रन बनाए हैं और एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।

सुनील नरेन ने इस सीजन अब तक बेहद किफायती गेंदबाजी की है और उनकी इकॉनमी पांच की रही है। इस सीजन छह विकेट ले चुके नरेन के खिलाफ भी हार्दिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और अब तक एक भी बार उनके खिलाफ अपना विकेट नहीं गंवाया है। हार्दिक ने नरेन के खिलाफ 30 गेंदों में 49 रन बनाए हैं।

Quick Links