IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है केन विलियमसन का प्रदर्शन?

Neeraj
इस सीजन एक अर्धशतक लगा चुके हैं विलियमसन (Photo Credit: IPL)
इस सीजन एक अर्धशतक लगा चुके हैं विलियमसन (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत होगी। कोलकाता ने इस सीजन खेले पांच में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं लगातार दो हार के साथ सीजन की शुरूआत करने वाली हैदराबाद ने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अब तक ठीक प्रदर्शन किया है।

विलियमसन इस सीजन एक अर्धशतक लगा चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में विलियमसन का प्रदर्शन हैदराबाद के लिए काफी अहम होगा। आइए जानते हैं अब तक कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन।

कोलकाता के खिलाफ विलियमसन ने अब तक नौ मैच खेले हैं और लगभग 28 की औसत के साथ 223 रन बना चुके हैं। कोलकाता के खिलाफ विलियमसन के बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ अपने रन लगभग 129 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।

कोलकाता के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन

उमेश यादव ने इस सीजन पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक और सीजन के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उमेश से कोलकाता को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, लेकिन विलियमसन के खिलाफ उनके आंकड़े अच्छे नहीं हैं। विलियमसन ने उमेश के खिलाफ केवल एक बार अपना विकेट गंवाया है और अब तक 35 गेंदों में 69 रन बना चुके हैं।

सुनील नारेन ने पांच मैचों में केवल चार विकेट ही लिए हैं, लेकिन वह काफी किफायती रहे हैं। नरेन ने इस सीजन 4.85 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और वह विलियमसन को रोकने की कोशिश करेंगे। नारेन अब तक विलियमसन को आउट नहीं कर सके हैं, लेकिन उन्हें 28 गेंदों में केवल 22 रन ही बनाने दिया है।

इस सीजन खेले दो मैचों के बाद 12.50 की इकॉनमी रखने वाले पैट कमिंस को विलियमसन भी निशाने पर लेना चाहेंगे। कमिंस के खिलाफ विलियमसन ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications