वर्ल्ड कप 2019: विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बारिश

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप 2019 समाप्त हो चुका है। फाइनल मुकाबला उम्मीद से ज़्यादा रोमांचक हुआ बेन स्टोक्स ने शाानदार बल्लेबााजी करते हुए मुकाबला टाई करा दिया। इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया और वह भी टाई रहा जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा झटका रहा और लगातार दूसरी बार वे फाइनल में पहुंचकर भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। इस बार वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया और ICC ने इस बार विनिंग प्राइज़ भी खूब तगड़ी रखी थी।

इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता और इसके बाद उनके ऊपर पैसों की बारिश हुई। ICC ने टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर ( लगभग 68 करोड़, 80 लाख रूपए) रखी थी। वर्ल्ड कप 2019 में एक लीग मुकाबला जीतने वाली टीम को लगभग 27 लाख रूपए की राशि मिली थी तो वहीं सभी 9 लीग मुकाबला खेलने के लिए सेमीफाइनल में नहीं जा सकी 6 टीमों को 70-70 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा हुई थी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

सेमीफाइनल मे हारने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया को 8,00,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ 48 लाख रूपए) की ईनामी राशि दी गई थी। जानें फाइनल जीतने वाली इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड को कितनी ईनामी राशि मिली है।

इंग्लैंड (विजेता) : 4,000,000 डॉलर ( लगभग 28 करोड़ रूपए)

न्यूजीलैंड (उपविजेता) : 2,000,000 डॉलर (लगभग 13 करोड़ 71 लाख रूपए)

जो टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं उन्होंने भी करोड़ो में कमाई है।

पाकिस्तान- पाकिस्तान ने 2 करोड़ 23 लाख रूपए कमाए।

श्रीलंका- श्रीलंका ने लगभग 1 करोड़ 82 लाख रूपए की कमाई की।

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश- अफ्रीका और बांग्लादेश ने लगभग 1 करोड़ 68 लाख रूपए की कमाई की।

वेस्टइंडीज- वेस्टइंडीज ने लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए की कमाई की।

अफगानिस्तान- अफगानिस्तान को लीग मुकाबले खेलने के लिए लगभग 70 लाख रूपए मिले।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma