इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होगी। कोलकाता के लिए यह इस सीजन का तीसरा तो वही पंजाब के लिए दूसरा मुकाबला होगा। कोलकाता ने अब तक खेले दो में से एक मैच जीते हैं तो वहीं एक में उन्हें हार मिली है। पंजाब ने अब तक खेले इकलौते मुकाबले में 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
पंजाब के लिए शिखर धवन ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और कोलकाता के खिलाफ होेने वाले मुकाबले में भी धवन काफी अहम होंगे। आइए जानते हैं कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन।
धवन IPL में कोलकाता के खिलाफ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 28 मैचों में लगभग 30 की औसत के साथ 794 रन बनाए हैं। धवन ने कोलकाता के खिलाफ छह अर्धशतक लगाए हैं और नाबाद 97 उनका इस टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर रहा है।
कोलकाता के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन?
सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए खेले अब तक दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की है और वह पंजाब के खिलाफ भी इसे जारी रखना चाहेंगे। नरेन शुरु से लेकर अंत तक कभी भी गेंदबाजी के लिए बुलाए जा सकते हैं तो उनका धवन से सामना होने की उम्मीद अधिक है। धवन ने अब तक नरेन के खिलाफ 75 गेंदों में 85 रन बनाए हैं और दो बार उनका शिकार बने हैं।
उमेश यादव ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन धवन यदि रंग में रहे तो उन्हें परेशानी हो सकती है। धवन ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ अब तक 76 गेंदों में 86 रन बनाए हैं और केवल एक ही बार उनका शिकार बने हैं। धवन ने उमेश के खिलाफ 14 चौके लगाए हैं, लेकिन अब तक एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं।