इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। धवन फिलहाल अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज दोपहर को उनकी टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। हैदराबाद की टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और उनके विजय रथ को रोकने के लिए पंजाब को धवन से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
धवन पहले हैदराबाद के लिए खेला करते थे, लेकिन अपनी पुरानी टीम के खिलाफ भी उनके आंकड़े अच्छे हैं। आइए जानते हैं अब तक हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन।
धवन ने हैदराबाद के खिलाफ खेले आठ मैचों में लगभग 28 की औसत के साथ 218 रन बनाए हैं। वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ एक अर्धशतक लगा चुके हैं और 78 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। धवन ने हैदराबाद के खिलाफ अपने रन 119 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ एक बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं।
हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ धवन का प्रदर्शन
अब तक खेले पांच मैचों में 11 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज टी. नटराजन ने धवन के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है। नटराजन अब तक धवन को आउट तो नहीं कर सके हैं, लेकिन उन्होंने 13 गेंदों में केवल 15 ही रन खर्च किए हैं।
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस सीजन फीके नजर आ रहे हैं और पांच मैचों में केवल पांच ही विकेट ले सके हैं। हालांकि, भुवनेश्वर ने धवन को बांधकर रखा है। भुवनेश्वर के खिलाफ धवन ने अब तक 42 गेंद खेली हैं, लेकिन 41 रन ही बना सके हैं। इस बीच भुवनेश्वर ने एक बार धवन का विकेट हासिल किया है।