आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला खूब चल रहा है। इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए डेब्यू करने वाले धवन ने चिरपरिचित अंदाज में ही बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इस सीजन खेले दस मैचों में धवन ने 46.12 की औसत से 369 रन बनाये हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 रन है। आज पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है और इस मुकाबले (PBKS vs RR) में टीम को उम्मीद होगी कि धवन अपनी लय को बरकार रखें।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला काफी चला है और वह इस टीम के खिलाफ आईपीएल में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस टीम के खिलाफ गब्बर ने 21 मैचों में 29.68 की औसत से 564 रन बनाये हैं, जिसमें छह अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 128.47 का है। वहीं राजस्थान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 78 रन है।
राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ शिखर धवन का प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज हैं और वह पर्पल कैप की रेस में टॉप हैं। चहल के खिलाफ धवन के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चहल के खिलाफ 64 गेंदों में 73 रन बनाये हैं और तीन बार आउट भी हुए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन शिखर धवन ने इनके खिलाफ लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है। धवन ने प्रसिद्ध की 40 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट और 60 की औसत से 60 रन बनाये हैं और इस दौरान केवल एक बार आउट हुए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ शिखर धवन परेशानी में नजर आये हैं। अश्विन की 84 गेंदों में धवन महज 71 रन बना पाए हैं और दो बार अपना विकेट भी गंवाया है।