इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है। कप्तानी छोड़ने के बाद लोगों ने उम्मीद की थी कि कोहली खुलकर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन इस सीजन अब तक वह ऐसा कुछ नहीं कर सके हैं। आज रात को उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस सीजन का अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।
मुंबई के खिलाफ अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए कोहली कोशिश करेंगे कि वह अपने रिकॉर्ड को मेंटेन रख सकें। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि अब तक मुंबई के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।
कोहली ने अब तक मुंबई के खिलाफ खेले 29 मैचों में 28.84 की औसत के साथ 721 रन बनाए हैं। वह अब तक मुंबई के खिलाफ चार अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें नाबाद 92 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। कोहली इस टीम के खिलाफ अब तक दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
मुंबई के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
मुंबई के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है और वह तीन में से दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। इस सीजन अब तक तीन विकेट ले चुके बुमराह के खिलाफ कोहली ने 84 गेंदों में 126 रन बनाए हैं। बुमराह के खिलाफ चार बार आउट होने वाले कोहली का स्ट्राइक-रेट 150 का रहा है। वह बुमराह के खिलाफ 14 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं।
पिछले कुछ समय से लगातार देखने को मिला है कि कोहली को लेग-स्पिनर्स के खिलाफ समस्या हुई है और मुरुगन अश्विन इसका फायदा जरूर लेना चाहेंगे। अश्विन भले ही अब तक कोहली का विकेट एक भी बार नहीं ले सके हैं, लेकिन उन्होंने कोहली को अपनी 33 गेंदों में केवल 31 रन ही बनाने दिए हैं।