दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का वर्तमान सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली से धुआंधार बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। कोहली ने इस सीजन खेले सात मैचों में केवल 119 रन ही बनाए हैं।
आज रात को RCB का सामना लगातार चार मैच जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। इस मैच में कोहली एक अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं अब तक हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।
कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ 18 मैचों में 35.56 की औसत के साथ 569 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ नाबाद 93 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ अपने रन 137.43 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।
हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन खेले छह मैचों में आठ विकेट हासिल किए हैं और पिछले कुछ मैचों में वह अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। कोहली और भुवनेश्वर की अब तक की टक्कर काफी शानदार रही है। कोहली ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 62 गेंदों में 75 रन बनाए हैं तो वहीं तीन बार उनका शिकार भी बन चुके हैं।
इस सीजन हैदराबाद के लिए सबसे अधिक 12 विकेट ले चुके टी नटराजन के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी देखने लायक होगी। नटराजन ने इस सीजन अब तक काफी सटीक गेंदबाजी की है। कोहली ने नटराजन के खिलाफ 13 गेंदों में केवल 14 रन बनाए हैं और एक बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं।
150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का अब तक कोहली से सामना नहीं हुआ है, लेकिन यदि इस मैच में दोनों का आमना-सामना हुआ तो यह काफी बेहतरीन हो सकता है। मलिक इस सीजन नौ विकेट ले चुके हैं और लगातार अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।