आईपीएल 2019 का 43वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। जहां कोलकाता नाइटराइडर्स अपने पिछले 5 मुकाबले हारकर आई है वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अपने नए कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई में अपना पिछला मैच हारकर आई है।
इसी सीजन में जब दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम के ग्राउंड पर एक दूसरे से भिड़ी थी तो कोलकाता नाइटराइडर्स ने उस मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे जिसमें स्टीव स्मिथ ने 59 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिस लीन ने अर्धशतक लगाया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे की बात करें तो क्रिस लीन ने शुरुआती कुछ मैचों में निराश किया था लेकिन अब वह अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं, इसके अलावा नीतीश राणा और आंद्रे रसेल भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। राणा और रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा लगभग सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है। जबकि गेंदबाजी पक्ष में नरेन, कुलदीप, चावला जैसे अनुभवी गेंदबाज तो हैं लेकिन इस सीजन वह ज्यादे विकेट नहीं ले पा रहे हैं। बाएं हाँथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खेमे की बात करें तो अजिंक्य रहाणे अपने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक लगाया जबकि स्टीव स्मिथ ने भी पिछले 2 लगातार मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है। वे अब अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। सैमसन पिछले मैच में बिना गेंद खेले रनआउट हो गए थे, वे इस मैच में कुछ अच्छा कर सकते हैं। गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत हासिल हुई है, 8 अंकों के साथ वे अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स 10 में से 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 6वें स्थान पर है।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें:
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स 3 रात 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।