भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अजित अगरकर ने विराट कोहली को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। अजिग अगरकर ने कहा है कि वो चाहते हैं कि विराट कोहली अपने करियर में कम से कम एक बार तिहरा शतक जरुर लगाएं। अजित अगरकर के मुताबिक विराट कोहली के पास इस कीर्तिमान को भी हासिल करने की पूरी क्षमता है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में अजित अगरकर ने विराट कोहली को लेकर ये बात कही। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली अपना करियर समाप्त करने से पहले टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जरुर लगाएं। अभी तक भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 3 तिहरे शतक लगाए हैं। दो वीरेंदर सहवाग ने अकेले लगाए हैं और एक तिहरा शतक करुण नायर के बल्ले से आया है। विराट कोहली के पास कई सारी उपलब्धियां हैं और उनके पास तिहरा शतक लगाने की भी क्षमता है।
ये भी पढ़ें: इशांत शर्मा ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर दी प्रतिक्रिया
संन्यास लेने से पहले विराट कोहली के तिहरा शतक लगाने की उम्मीद -अजित अगरकर
अजित अगरकर ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि संन्यास लेने से पहले विराट कोहली तिहरा शतक जरुर जड़ेंगे। हालांकि उससे पहले भी कई रिकॉर्ड हैं जो वो तोड़ने वाले हैं। ऐसा लगता है कि वो 20 सालों से खेल रहे हैं। जिस तरह से वो आगे बढ़ें हैं वो वाकई काबिलेतारीफ है। इस समय वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन तिहरा शतक अभी तक नहीं लगा पाए हैं। कोहली टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन है। हालांकि ट्रिपल सेंचुरी अभी तक कोहली के खाते में नहीं आई है। निश्चित तौर पर विराट कोहली इस कीर्तिमान को भी हासिल करना चाहेंगे।
अभी तक केवल दी ही भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली खुद ये उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 - विराट कोहली ने कहा बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए