श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रसेल अर्नोल्ड (Russell Arnold) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बेंच स्ट्रेंथ को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का बेंच स्ट्रेंथ देखकर उन्हें जलन होती है। रसेल अर्नोल्ड के मुताबिक भारत का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है।
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम बिना अपने प्रमुख खिलाड़ियों के गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी इस टूर पर नहीं गए हैं। इसके बावजूद शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम काफी खतरनाक लग रही है।
श्रीलंका दौरे पर गई टीम में ज्यादातर वो खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। नितीश राणा, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाकर चौंकाया, आज तक कोई नहीं कर पाया था ये कमाल
भारतीय टीम को लेकर रसेल अर्नोल्ड का बयान
रसेल अर्नोल्ड ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में भारतीय टीम के बेंच स्ट्रेंथ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे काफी जलन होती है कि भारत के पास ऐसे क्रिकेटर हैं। यहां तक कि इस टीम के पास भी काफी अनुभव है। शिखर धवन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके बाद क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या और स्पिन में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं।
रसेल अर्नोल्ड ने ये भी बताया कि इस सीरीज में कौन सा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने आगे कहा,
श्रीलंका की तरफ से मैं अविष्का फर्नांडो का चयन करूंगा जो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं भारत की तरफ से आउट ऑफ बॉक्स जाते हुए धवन और पांड्या को छोड़कर मैं पृथ्वी शॉ का चयन करूंगा। उम्मीद करता हूं कि वो मुझे सही साबित करेंगे।
ये भी पढ़ें: लियाम लिविंगस्टोन के सबसे तेज शतक को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं