"मैं चाहता हूं कि वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में मेरा चयन हो"

इमाद वसीम पाकिस्तान के प्रमुख ऑलराउंडर हैं
इमाद वसीम पाकिस्तान के प्रमुख ऑलराउंडर हैं

प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वो वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में सेलेक्ट होना चाहते हैं। इमाद वसीम को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया है।

इमाद ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में पाकिस्तान के लिए टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद से किसी भी फॉर्मेट में उनका चयन नहीं हुआ। हालांकि अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है। इसके अलावा जल्द ही वो पीएसएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इमाद पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कप्तान हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की आइडियल प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप सेलेक्शन को लेकर इमाद वसीम का बयान

द नेशनल के साथ बातचीत में इमाद वसीम ने कहा कि वो पीएसएल में अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, ताकि वर्ल्ड कप टीम में उनका चयन हो सके। उन्होंने कहा,

हर प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेले। मैं वर्ल्ड कप सेलेक्शन की तरफ देख रहा हूं। मेरा काम इस वक्त पीएसएल में बेहतरीन तरीके से कराची किंग्स की कप्तानी करना है। मैं और चीजों के बारे में नहीं सोचता। मैं केवल अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं और बाकी सेलेक्टर्स के ऊपर छोड़ दिया है।

इमाद वसीम की अगर बात करें तो वो लिमिटेड ओवर्स के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जबरदस्त स्पिन के अलावा वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं। इस तरह के प्लेयर्स की टी20 क्रिकेट में अहमियत बढ़ जाती है। पीएसएल में खेलने के बाद उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज में खेलना है और तब वो वहां पर अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: "अगर दो इंडियन टीम एक साथ रेगुलर तौर पर खेलें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता