मेरा अभी भी मानना है कि एबी डीविलियर्स वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं - मार्क बाउचर

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के कोच मार्क बाउचर ने टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ( AB de Villiers) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्क बाउचर ने माना कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एबी डीविलियर्स साउथ अफ्रीका की योजनाओं का हिस्सा हैं। उनके मुताबिक अगले 2 साल में 2 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, इसलिए एबी डीविलियर्स के ऊपर चर्चा चल रही है।

साउथ अफ्रीका को 2021 में भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। मीडिया से बातचीत में मार्क बाउचर ने कहा,

कोरोना वायरस जब से आया है तब से मेरी एबी डीविलियर्स से बात नहीं हुई है। वर्ल्ड कप नजदीक आने के बाद हम इस पर गौर करेंगे। मेरा अभी भी मानना है कि वो वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम के 4 खिलाड़ी जिन्हें अब शायद वनडे और टी20 मैचों में दोबारा खेलने का मौका ना मिले

एबी डीविलियर्स ने 2 साल पहले अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स ने 2018 में अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था, क्योंकि वो बेहतरीन तरीके से खेल रहे थे। हालांकि इसके बाद वो दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग में खेलते रहे। आईपीएल में भी वो लगातार खेल रहे हैं। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने कई मैच अपने दम पर आरसीबी को जिताए थे और धुआंधार पारियां खेली थी। एबी डीविलियर्स ने 15 मैचों में 45.40 की शानदार औसत और 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे।

हालांकि अपने बच्चे के जन्म की वजह से उन्होंने बिग बैश लीग के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। एबी डीविलयर्स जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में काफी अहम साबित हो सकते हैं। अगर वो दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हैं तो फिर प्रोटियाज टीम को काफी बूस्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 5 बेहतरीन पारियां

Quick Links