IPL 2024: "मेरे विकेट ने गेम बदल दिया" - राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या की बड़ी प्रतिक्रिया

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है और टीम को अपने तीसरे मुकाबले (MI vs RR) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, जो हार की सबसे बड़ी वजह भी कही जा सकती है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी हार पर निराशा जताई और स्वीकार किया कि वह जब आउट हुए तो टीम के बड़े स्कोर तक पहुँचने की उम्मीदों को झटका लगा।

वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला घरेलू मुकाबला खेल रही मुंबई इंडियंस की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और टीम ने 20 ओवर में 125/9 का मामूली स्कोर बनाया। पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर गोल्डन डक पर आउट हुए और फिर तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस भी अपना खाता नहीं खोल पाए।

विकेटों के सिलसिले के बीच हार्दिक पांड्या ने आक्रामक रूख अपनाया और तिलक वर्मा (32) के साथ अर्धशकीय साझेदारी निभाई। उस समय लग रहा था कि टीम 150 से ज्यादा का स्कोर बना सकती है लेकिन हार्दिक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 21 गेंदों में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाकर 10वें ओवर में आउट हो गए। वह अपनी टीम की तरफ से टॉप स्कोरर रहे। 126 के लक्ष्य को हासिल करने में राजस्थान रॉयल्स को शुरुआत में समस्या आई लेकिन रियान पराग ने नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी।

मुंबई इंडियंस की हार की हैट्रिक के बाद, कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "निश्चित रूप से मुश्किल रात रही। हमने उस तरह से शुरुआत नहीं की जिस तरह से हम शुरू करना चाहते थे। मैं काउंटर करना चाहता था, हम 150-160 के आसपास के स्कोर को पाने के लिए एक अच्छी स्थिति में थे, लेकिन मेरे विकेट ने उन्हें खेल में और अधिक वापस आने की अनुमति दी, मुझे थोड़ा और अधिक करने की जरूरत थी।"

हार्दिक ने पिच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि गेंदबाजों के लिए अच्छी थी। एमआई के कप्तान ने कहा, " यह ठीक है, हमने इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन आप हमेशा इसे एक बल्लेबाज के रूप में नहीं रख सकते, गेंदबाजों के लिए कई बार मदद अच्छी होती है। यह सब सही चीजें करने के बारे में है, (सही) परिणाम कई बार होते हैं, कुछ अन्य समय में ऐसा नहीं होता है। एक समूह के रूप में, हम मानते हैं कि हम बहुत बेहतर कर सकते हैं, लेकिन हमें थोड़ा और अनुशासित होने और बहुत अधिक साहस दिखाने की आवश्यकता है।"

गौरतलब हो कि लगातार हार झेल रही मुंबई इंडियंस को सीजन में अपना चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से वानखेड़े के मैदान में ही 7 अप्रैल को खेलना है। हार्दिक की टीम को जीत का खाता खोलना ही होगा, अन्यथा आगे की राह मुश्किल हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now