ऑलराउंडर खिलाड़ी और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जैसा बनना चाहते हैं। क्रुणाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में जगह मिली थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में क्रुणाल पांड्या ने कहा कि मैं टीम में कुछ समय के लिए ही था। मैं इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेल रहा था और उसके बाद मुझे भारतीय टीम में चुन लिया गया। उन 6 दिनों के दौरान मैंने महेंद्र सिंह धोनी के खेल को बारीकी से समझा और फिर मैंने अपने आपसे कहा कि मुझे धोनी जैसा बनना है। उन्होंने अपने करियर में काफी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, फिर भी वो इतने शांत रहते हैं। उन्होंने मुझे काफी प्रभावित किया है।
क्रुणाल ने ये भी कहा कि उन्होंने इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ से भी काफी कुछ सीखा है। उनके टिप्स से मुझे काफी मदद मिली। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम लगातार अच्छा खेलना चाहते हो तो तुम्हें हालात के मुताबिक खेलना होगा। हर परिस्थिति में आप अपना स्वभाविक खेल नहीं खेल सकते हैं। टीम की परिस्थिति जिस तरह हो उस हिसाब से खेलना होगा।
क्रुणाल ने ये भी बताया कि किस तरह उन्हें भारतीय टीम में अपने चयन की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि टीम का ऐलान रात 10:30 बजे हुआ। मेरी पत्नी पखुंरी ने मुझे बताया कि मुझे टीम में चुन लिया गया है। इसके बाद मैंने ट्विटर पर चेक किया तो वहां पर मेरा नाम था। हार्दिक पांड्या उस वक्त तक सोने चला गया था क्योंकि सुबह उसे ट्रेनिंग करनी थी। गौरतलब है भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें