IPL 2024 : मुझे लगा बैटिंग के लिए जाना ही नहीं है...दिनेश कार्तिक ने RCB को जीत दिलाने के बाद किया बड़ा खुलासा

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को जिताया मैच (Photo Credit - BCCI)
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को जिताया मैच (Photo Credit - BCCI)

Dinesh Karthik on RCB Batting : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में टीम को जीत दिलाने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। कार्तिक ने बताया कि जब विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिला दी तो उन्हें लगा कि बैटिंग के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद अचानक कई विकेट गिर गए और उन्हें आनन-फानन में तैयार होकर मैदान में उतरना पड़ा।

आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 13.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टार्गेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डू प्लेसी ने काफी धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डू प्लेसी ने सिर्फ 23 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। यही वजह रही कि टीम ने 5.5 ओवर में ही 92 रन बना दिए। यहां से ऐसा लग रहा था कि जैसे 10 ही ओवर में मैच खत्म हो जाएगा लेकिन डू प्लेसी के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। आरसीबी का स्कोर 92/1 से 117/6 हो गया।

मुझे नहीं लगा था कि बल्लेबाजी के लिए जाना है - दिनेश कार्तिक

यहां से मुकाबला फंसता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद कार्तिक ने कहा,

मैंने पहले एक कप चाय के साथ शुरुआत की और इसके चार घंटे बाद कॉफी पिया। मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिए जाना ही नहीं है और इसी वजह से मैंने पैड नहीं पहन रखे थे। मैं मानसिक तौर पर तैयार ही नहीं था। मैं एकदम आराम से बैठा हुआ था लेकिन इसके बाद से लगातार कई विकेट गिर गए और मुझे तुरंत मैदान में आना पड़ा। किसी तरह मैं समय पर मैदान में पहुंच पाया। ये भी एक अलग तरह का प्रेशर होता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now