विराट कोहली आईपीएल शुरू होने से लेकर अब तक आरसीबी के लिए ही खेलते हैं। इस पर विराट कोहली ने एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि मैं इस फ्रेंचाइजी को कभी नहीं छोडूंगा। विराट कोहली ने कहा कि बारह साल से यह सफर बेहद शानदार रहा है। फैन्स के लिए हमें खिताब जीतना है। इसके अलावा विराट कोहली ने यह भी कहा कि तीन बार हम खिताबी जीत के कराब भी पहुंचे लेकिन इसे हासिल नहीं कर पाए।विराट कोहली की बातों का वीडियो आरसीबी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। उन्होंने कहा कि बारह साल से जिस तरह इस टीम में मेरा ख़याल रखा गया, मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, मैं इसे छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। युवराज सिंह ने यहाँ तक कहा कि सीजन अच्छा या बुरा होने पर आप भावुक हो सकते हैं लेकिन मैं जब तक आईपीएल खेलूँगा, इस टीम के लिए खेलूँगा और इसे कभी नहीं छोडूंगा।यह भी पढ़ें: 3 कारणों से चेन्नई सुपरकिंग्स को इस बार होगी मुश्किलविराट कोहली पूरी कोशिश करते हैंआईपीएल में आरसीबी की टीम अब तक एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाई है लेकिन विराट कोहली अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं। बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम को सही दिशा में लेकर जाने का प्रयास विराट कोहली हमेशा करते हैं। खिलाड़ियों में जोश भरने से लेकर उनसे मैदान पर राय लेने का काम भी विराट कोहली करते हैं और यही एक अच्छे कप्तान की निशानी होती है।Up close and personal with Virat Kohli who talks about getting back on the cricket field after a long break, the feeling of welcoming a third member to his clan and much more! 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengershttps://t.co/mdWo6rbdh8— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 1, 2020आरसीबी की टीम को इस बार भी खिताबी जीत की दौड़ में माना जा रहा है। यूएई के बड़े मैदानों पर इस टीम के गेंदबाज बेहतर खेल दिखा सकते हैं। आरसीबी की बल्लेबाजी अच्छी रहती है लेकिन हर आईपीएल में इस टीम की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित होती है। इस बार उनके पास इस कमी को दूर करने का पूरा मौका है। देखना होगा आरसीबी इस सीजन में कैसे खेलते हैं।Is there anything @ABdeVilliers17 can’t do? 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #JustABThings pic.twitter.com/a2ySyewZtx— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 4, 2020