पाकिस्तान (Pakistan) के ऑल राउंडर शोएब मलिक (Shoab Malik) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने इसे लेकर निराशा भी जताई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि कप्तान चाहेंगे तो वह खेलने के लिए तैयार हैं। शोएब मलिक को एशिया कप में भी टीम में नहीं रखा गया था। इसके बाद फाइनल में हार भी पाकिस्तान की हुई और शोएब मलिक ने दोस्तों को खिलाने का आरोप कप्तान और मैनेजमेंट पर लगाया था।
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ यूट्यूब पर एक इंटरव्यू के दौरान मलिक ने कहा कि उन्होंने (बाबर) मुझसे पिछले विश्व कप के दौरान पूछा कि क्या मैं खेलना जारी रखना चाहता हूं या संन्यास लेना चाहता हूं, जिस पर मैंने कहा कि मैं अब और नहीं खेलना चाहता।
फिटनेस को लेकर शोएब ने बाबर को कहा कि मैं टीम के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहता लेकिन आप चाहते हो कि मैं खेलूं, तो मैं पाकिस्तान के लिए हमेशा उपलब्ध रहा हूँ और अब भी हूँ। मैंने बाबर से कहा कि क्या मुझे चुनिंदा सीरीज और मैचों के लिए रखा जाना है, इसे लेकर मेरे साथ ही डील होनी चाहिए, किसी और के साथ नहीं। अगर आपको लगता है कि मैं खेल सकता हूँ। तो मैं उपलब्ध हूँ। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहूँगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ रेस्ट दिया जाएगा। उन्होंने मुझे इतना बताया, इसकी मैं सराहना करता हूँ।
शोएब मलिक ने सभी पुरानी बातों का जिक्र किया है। इसके बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया और टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी वह शामिल नहीं किये गए हैं। मलिक के टीम में नहीं होने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों के भी बयान आए। शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर आदि खिलाड़ियों ने कहा कि मलिक के अनुभव का लाभ टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को निश्चित तौर पर मिलता।