IAC vs AAC Dream11 Prediction: इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के दूसरे सीजन का आज 10वां मैच खेला जाना है। इसमें इंडिया चैंपियंस की टक्कर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होनी है। यह मैच हेडिंग्ले, लीड में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। मौजूदा सीजन में इंडिया की टीम का हाल अभी तक काफी खराब रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद, इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस तरह दो मैचों के बाद भी जीत का खाता नहीं खुला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने दो मैचों में एक जीत और एक हार का सामना किया है।ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रयास जीत का होगा, ताकि टूर्नामेंट में उसका अभियान विनिंग ट्रैक पर आए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी और टीम 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, साथ ही गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगानी होगी। View this post on Instagram Instagram PostIndia Champions vs Australia Champions मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XIIndia Championsरॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पीयूष चावला, वरुण आरोन, हरभजन सिंह, विनय कुमारAustralia Championsशॉन मार्श, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, बेन डंक (विकेटकीपर), कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डैनियल क्रिश्चियन, नाथन कूल्टर-नाइल, स्टीव ओ'कीफ, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडलपिच रिपोर्टलीड्स के हेडिंग्ले की पिच एक उच्च स्कोरिंग मैदान है, जहाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। यहाँ पहले भी कुछ उच्च स्कोरिंग मैच हुए हैं, और बल्लेबाज बीच के ओवरों में भी खेल पर हावी हो सकते हैं। खासकर दूधिया रोशनी में, पहले बल्लेबाजी करने के अपने फायदे हो सकते हैं।IAC vs SAC के बीच मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: रॉबिन उथप्पा, बेन डंक, सुरेश रैना, शॉन मार्श, क्रिस लिन, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, डार्सी शॉर्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर सिडलकप्तान - क्रिस लिन, उपकप्तान - युसूफ पठानDream11 Fantasy Suggestion #2: बेन डंक, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शॉन मार्श, शिखर धवन, क्रिस लिन, युसूफ पठान, डार्सी शॉर्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर सिडलकप्तान - डार्सी शॉर्ट, उपकप्तान - सुरेश रैना