India Champions vs South Africa Champions Match Report: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स का छठा मुकाबला इंडिया चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। जिसमें एबी डिविलियर्स की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 88 रनों से शानदार जीत हासिल की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 208/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पूरी भारतीय टीम 18.2 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन बना पाई। प्रोटियाज के लिए इस जीत के हीरो कप्तान डिविलियर्स और आरोन फांगिसो रहे। एबी डिवीलियर्स के आगे बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ी भूमिका डिविलियर्स की रही, जिन्होंने अपना वही अंदाज दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं। डिविलियर्स ने क्रीज पर उतरते ही मोर्चा संभाला और सभी भारतीय गेंदबाजों को टारगेट किया। उन्होंने महज 30 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने 28 गेंदों का सामना करने के बाद ही फिफ्टी पूरी कर ली थी। डिविलियर्स ने ये रन 200 के ऊपर से स्ट्राइक रेट से बनाए। डिविलियर्स के अलावा टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर जे जे स्मट्स रहे, जिन्होंने 17 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से यूसुफ पठान और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट निकाले। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज मिट्टी के पुतलों की तरह हुए ढेर भारतीय फैंस ने उम्मीद जताई थी कि टीम इंडिया इस टारगेट को चेज करने में पीछे नहीं रहेगी, क्योंकि प्लेइंग 11 में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने सभी फिसड्डी साबित हुए। रॉबिन उथप्पा (2), शिखर धवन (1), अंबाती रायडू (0) और यूसुफ पठान (5) जैसे खिलाड़ी 10 रन के आंकड़े को भी नहीं कर पाए। वहीं, सुरेश रैना (16) और इरफान पठान (10) का भी कमाल देखने को मिला। वो तो भला हो स्टुअर्ट बिन्नी का जिनकी नाबाद 37 रनों की पारी की मदद से टीम किसी तरह से 100 रनों को आंकड़े को पार कर पाई। युवराज सिंह इंजर्ड होने की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। 18.2 ओवरों तक भारत ने 9 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे।इसके बाद फ्लड लाइट्स की दिक्कत की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ और DLS नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका ने मैच को 88 रन से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए आरोन फांगिसो अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।