IAC vs SAC Dream11 Prediction: इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच WCL 2025 मैच की Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

WCL 2025, India Champions vs South Africa Champions, Yuvraj Singh, AB de Villiers
इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस आमने-सामने होंगी (Photo Credit: Instagram/ worldchampionshipoflegends's profile picture worldchampionshipoflegends, wcl_indiachampions)

IAC vs SAC Dream11 Fanstasy Suggestion: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। लीग के मौजूदा सीजन में सभी टीमों ने अपना एक-एक मैच खेल लिया है। मंगलवार, 22 जुलाई को इंडिया चैंपियंस का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा। इंडिया की टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था लेकिन कई बड़े खिलाड़ियों ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया था, इसी वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। वहीं साउथ अफ्रीका को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार जीत मिली थी। इस तरह उसने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया।

Ad

इंडिया चैंपियंस की टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जिसमें कप्तान युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, युसूफ पठान, इरफान पठान और हरभजन सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में भी बड़े नामों की कमी नहीं है। टीम की कमान दिग्गज एबी डिविलियर्स के हाथों में हैं और उनके साथ हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस और वेन पार्नेल जैसे सितारे मौजूद हैं। ऐसे में एक शानदार मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

Ad

India Champions vs South Africa Champions मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

India Champions

रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पीयूष चावला, वरुण आरोन, हरभजन सिंह, विनय कुमार

South Africa Champions

रिचर्ड लेवी, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (कप्तान), सारेल एर्वी, जेपी डुमिनी, जेजे स्मट्स, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, क्रिस मॉरिस, हार्डस विलोजेन, आरोन फांगिसो

मैच डिटेल

मैच - India Champions vs South Africa Champions

तारीख: 22 जुलाई 2025, 9:00 PM IST

स्थान - County Ground, Northampton

पिच रिपोर्ट

नॉर्थैम्पटन का काउंटी ग्राउंड बल्लेबाजों को काफी रास आता है और यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन बाद में बैटिंग आसान रहती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 170 के आंकड़े को पार करना होगा।

IAC vs SAC के बीच मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Dream11 Fantasy Suggestion #1: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), युवराज सिंह, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, शिखर धवन, इरफान पठान, जेपी डुमिनी, जेजे स्मट्स, हरभजन सिंह, विनय कुमार, आरोन फांगिसो

कप्तान - युवराज सिंह - उपकप्तान - विनय कुमार

Dream11 Fantasy Suggestion #2: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, शिखर धवन, इरफान पठान, जेपी डुमिनी, हरभजन सिंह, आरोन फांगिसो, हार्डस विलोजेन

कप्तान - शिखर धवन, उपकप्तान - इरफान पठान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications