WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 20 जुलाई को खेला जाने वाला मैच रद्द कर दिया गया था। दरअसल, इस मैच के होने को लेकर भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे थे, क्योंकि उनके अंदर पहलगाम में हुई आतंकी हमले को लेकर अभी भी काफी रोष है। वहीं हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, शिखर धवन और यूसुफ पठान जैसे पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने से मना भी कर दिया था। आम जनता की भावनाओं और सोशल मीडिया पर उभरते विरोध को देखते हुए आयोजकों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। मैच रद्द होने के बाद, ये सवाल सब के मन में उठ रहा था कि क्या पाकिस्तानी टीम WCL का हिस्सा बनी रहेगी या नहीं। अब टीम के मालिक कामिल खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी जारी रखेगी और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। View this post on Instagram Instagram Postसेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्करजियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कामिल खान ने बताया कि अगर भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में आमने-सामने आती हैं, तो उस मुकाबले को टाल दिया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, "जहां तक सेमीफाइनल और फाइनल की बात है, तो फिलहाल हम यही कह रहे हैं कि अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो वहां चार टीमें होंगी, और हम इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले से बचने की कोशिश करेंगे।"उनका इशारा सभवत: इस तरफ है कि सेमीफाइनल में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें पहुंचती हैं, तो उनका सामना आपस में ना हो। फाइनल में भारत और पाकिस्तान के पहुंचने पर क्या खेला जाएगा मैच?बातचीत के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो क्या होगा, तो उन्होंने इस पर ज्यादा स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं, तो उस समय हालात को देखकर निर्णय लिया जाएगा। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक का कहना है कि उनकी टीम को मैच रद्द की वजह से दो अंक मिलने वाले हैं। नियमों के मुताबिक, वो इसके हकदार हैं। अब हमारे साथ वर्ल्ड कप भी मत खेलो - सलमान बट WCL में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला उनके कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को हजम नहीं हो रहा। इसमें फिक्सिंग मामले में फंसे सलमान बट का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब भारत को हमारे साथ आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलना चाहिए, यहां तक कि ओलंपिक्स में भी नहीं। मैं चाहता हूं कि आप ऐसे करें, तब देखेंगे कि उस स्तर पर कितना राष्ट्रवाद दिखा पाते हैं।