WCL मैच रद्द होने के बाद तिलमिलाए शाहिद अफरीदी, पहली बार तोड़ी चुप्पी; कहा- ‘अचानक सब बदल गया’

Neeraj
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Shahid Afridi breaks silence on IND-PAK match: भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का मुकाबला खेला जाना था पर वह रद्द हो गया। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच का बहिष्कार किया था। फैंस में भी इस बात को लेकर बहुत गुस्सा था कि ये लोग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं।

Ad

खिलाड़ियों और फैंस के आक्रोश को देखते हुए मैनेजमेंट झुका और मैच रद्द हो गया। मैच रद्द होने के मुख्य कारणों में से एक पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी थे जिन्होंने भारत के ख़िलाफ़ अनाप-सनाप बोला था। अफरीदी इस लीग में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन का हिस्सा हैं।

Ad

भारतीय टीम भी निराश है

भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने पर अफरीदी मीडिया से मुख़ातिब हुए। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस मैच के रद्द होने से निराश थे। अफरीदी की माने तो भारत ने यह फैसला केवल टीम के एक खिलाड़ी की वजह से लिया है।

Geosuper.tv के अनुसार मीडिया कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन पर निशाना साधा। अफरीदी ने धवन पर मैच रद्द होने का सारा दोष डाल दिया। उनका मानना है कि धवन बाकी भारतीय क्रिकेटरों को ख़राब कर रहे हैं। अफरीदी ने कहा,

खेल देशों को क़रीब लाता है। अगर हर चीज़ के बीज राजनीति आ जाएगी तो आप कैसे आगे बढ़ेंगे? बिना संवाद के चीजडे सुलझ नहीं सकती। इस तरह के आयोजनों का मकसद एद दूसरे से मिलना भी है लेकिन आप जानते हैं हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है जो सब कुछ ख़राब कर देता है।

अफरीदी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं। अफरीदी का कहना है कि अगर भारतीय टीम को WCL 2025 का हिस्सा नहीं बनना था तो उन्हें घर पर रहना चाहिए था। उन्होंने कहा,

उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी। भारतीय टीम भी बहुत निराश है। वे यहां खेलने आए थे। मैं आपको बता रहा हूं एक खिलाड़ी को अपने देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए न कि शर्मिंदगी का कारण।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications