शिखर धवन का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का पहले ही ले लिया था फैसला; पेश किया सबूत

Neeraj
HT Exclusive: Profile Shoot Of Indian Cricketer Shikhar Dhawan - Source: Getty
एक फोटोशूट के दौरान शिखर धवन

Shikhar Dhawan Boycott match against Pakistan: पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के आयोजकों को बता दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। बता दें कि रविवार सुबह ही खबर आई कि यह मैच रद्द हो गया है।

Ad

मैच के रद्द होने से पहले जानकारी मिली थी कि हरभजन सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और इरफ़ान पठान ने इसमें हिस्सा ना लेने का फैसला लिया है। हालांकि, शिखर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस बात का सार्वजनिक ऐलान किया। पहलगाम हमले के चलते भारतीय फैंस में इस बात को लेकर बहुत गुस्सा था कि ये लोग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं।

Ad

धवन ने सोशल मीडिया पर पेश किया सबूत

सोशल मीडिया पर लगातार इस मैच के विरोध की बातें चल रही थीं। लोग क्रिकेटर्स को खूब सुना रहे थे। इन सबके बीच धवन ने WCL टूर्नामेंट के आयोजकों को भेजी एक ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए X पर सफ़ाई दी कि उन्होंने 11 मई को ही इस मैच का बॉयकॉट करने का फैसला कर लिया था। धवन ने X पर लिखा,

"जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।"

धवन की पोस्ट में लगे स्क्रीनशॉट में लिखा है,

"यह पत्र आपको औपचारिक रूप से पुनः सूचित एवं इस बात की पुष्टि करने हेतु है कि श्री शिखर धवन आने वाली WCL लीग में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे। इस निर्णय की जानकारी आपको पहले ही, 11 मई 2025 को फोन कॉल और व्हाट्सएप बातचीत के दौरान दी जा चुकी है। कृपया इस पत्र को उक्त निर्णय की आधिकारिक पुष्टि के रूप में स्वीकार करें। मौजूदा राजनीतिक स्थिति और भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव को ध्यान में रखते हुए, श्री शिखर धवन और उनकी टीम ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। हम इस संदर्भ में लीग प्रबंधन से सहानुभूति, समझ और सहयोग की अपेक्षा करते है।"

बता दें कि फैंस WCL के आयोजकों के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा दिखा रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने एक बयान जारी कर भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने की घोषणा कर दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications