भारतीय दिग्गजों के गुस्से का हुआ असर, IND vs PAK मैच किया गया रद्द; WCL ने दी फैसले की जानकारी 

WCL 2025, India Champions, Pakistan Champions, Yuvraj Singh
WCL में मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम (Photo Credit: Instagram/worldchampionshipoflegends)

India vs Pakistan Match Called Off: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण काफी सफल रहा था और इस बार भी इसमें कई बड़े नाम खेलते नजर आ रहे हैं। इसमें भारत की टीम भी शामिल है, जिसे 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान का आगाज करना था लेकिन अब इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फैंस और स्टार क्रिकेटर्स ने काफी गुस्सा दिखाया था। इसी वजह से मैच को लेकर भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की जा रही थी और शिखर धवन, हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। अंततः आयोजन समिति को इस मैच को रद्द करना पड़ा है।

Ad

सोशल मीडिया पर हो रही थी खिलाड़ियों की किरकिरी

दरअसल, जब आतंकी हमला हुआ था तो उसके बाद भारतीय फैंस ने मांग की थी कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच भी नहीं खेलना चाहिए। हालांकि, डब्ल्यूसीएल में भारत का पहला मैच ही पाकिस्तान के खिलाफ रखा गया, जिसमें विरोधी टीम में शाहिद अफरीदी भी मौजूद थे, जिन्होंने इंडिया के खिलाफ कई बार विवादित बयान दिए हैं। ऐसे में मैच से पहले सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बना रहे थे और उनकी आलोचना भी कर रहे थे। इस तरह दबाव के बीच कई बड़े खिलाड़ियों ने मैच को बायकाट करना उचित समझा। वहीं अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की तरफ से मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी गई है।

WCL ने अपने बयान में क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डब्ल्यूसीएल ने एक पोस्ट शेयर किया और अपने बयान में कहा,

"इस वर्ष पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने के बाद, तथा हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच तथा दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच जारी रखने के बारे में सोचा - ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बनाई जा सकें। लेकिन शायद इस प्रक्रिया में, हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनकी भावनाओं को भड़काया। इससे भी ज्यादा, हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है, असहज कर दिया, और हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जिन्होंने विशुद्ध रूप से खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था। इसलिए, हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है। भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम एक बार फिर से क्षमा चाहते हैं और आशा करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications