WCL 2025 के दूसरे मुकाबले में रोमांच की सारी हदें हुईं पार, मैच टाई होने पर बॉल आउट से निकला नतीजा; दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत 

WCL 2025, south africa, west indies
बॉल आउट से निकला WCL के दूसरे मैच का नतीजा (Pc: gc_southafricachampions Instagram)

WICH vs SACH Match Report: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टक्कर वेस्टइंडीज चैंपियंस के साथ हुई। इस मैच का नतीजा बॉल आउट के जरिए दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में आया। बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए थे। इसके बाद डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 11 ओवरों में 81 रन बनाने थे। एबी डिवीलियर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट पर 80 रन ही बना पाई। इस तरह मैच टाई हो गया। फिर बॉल आउट में जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया

Ad

क्रिस के बल्ले से नहीं निकले रन

वेस्टइंडीज की पारी की जब शुरुआत हुई तो फैंस को लगा था कि उन्हें गेल के बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट्स देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। गेल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने। ड्वेन स्मिथ (7) का बल्ला भी पूरी तरह से शांत रहा। लेंडल सिमंस (28) और चाडविक वाल्टन (27*) की पारियों की मदद से वेस्टइंडीज की टीम 11 ओवरों के बाद 79/5 खड़ा करने में सफल हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए आरोन फांगिसो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले।

Ad

एबी डिवीलियर्स ने फैंस को किया निराश

दक्षिण अफ्रीका की शुरआत भी अच्छी नहीं रही थी। प्रोटियाज टीम ने 8 के स्कोर अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसमें कप्तान डिवीलियर्स का विकेट भी शामिल रहा, जो 3 रन ही बना सके। हालांकि, सारेल एर्वी (27) और जेपी ड्यूमिनी (25*) की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम 11 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 80 रन तक पहुंच गई, जबकि टारगेट 81 रन का था। इस तरह मैच टाई हो गया।

फिर बॉल आउट के जरिए मैच का नतीजा निकालने तय हुआ। बॉल आउट प्रोटियाज की तरफ से जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ने विकेट को हिट किया। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से चार प्रयास में कोई भी गेंदबाज विकेट को हिट नहीं कर पाया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने बॉल आउट में जीत लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications