"आईपीएल के लिए बीसीसीआई वर्ल्ड कप का समय ले सकती है"

 इयान चैपल
इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने आईपीएल और बीसीसीआई को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अगर टी20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल कराना चाहे, तो कराएगी। वे आईपीएल के लिए यह समय हासिल कर लेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का घरेलू समय टकराता है, तो कंगारू खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़ देना चाहिए।

वर्ल्ड वाइड स्पोर्ट्स के बातचीत में चैपल ने कहा

"पहली चीज यह है कि बीसीसीआई जीतेगी। अगर वे अक्टूबर में खेलना चाहते हैं, तो खेल लेंगे। मुझे लगता है कि इस समय टी20 वर्ल्ड कप होनी की संभावना कम है। विश्वकप में काफी देश होंगे इसलिए व्यवस्था संभालना मुश्किल होगा। मेरे लिए 16 टीमों की चिंता है और बीसीसीआई आईपीएल के लिए जगह चाहेगी तो उन्हें मिल जाएगी।"

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया से आया बयान

आईपीएल और कंगारू खिलाड़ियों के लिए बयान

 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

इयान चैपल ने यह भी कहा कि आईपीएल का समय अगर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीजन से टकराता है, तो खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़ देना चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें काफी पैसा दे रहा है इसलिए उन्हें शेफील्ड शील्ड नहीं छोड़ना चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों पर अच्छा ध्यान दे रही है इसलिए उन्हें घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इयान चैपल का मानना है कि कंगारू खिलाड़ियों को खुद के देश के प्रति दायित्व निभाये। चैपल को लगता है कि आईपीएल सिर्फ ज्यादा पैसे कमाने के लिए खेला जाता है इसलिए कंगारू खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट से समझौता नहीं करते हुए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट जरुर खेले।

 आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

गौरतलब है कि इस साल आईपीएल के लिए अलोट हुआ समय कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए रद्द किया है इसलिए आने वाले समय में इस पर स्थिति ज्यादा अच्छी तरह साफ़ हो पाएगी। टी20 वर्ल्ड कप अगर नहीं होता है तो आईपीएल के लिए रास्ते खुल जाएंगे। हालांकि वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी ने फ़िलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। बीसीसीआई की नजरें आईपीएल के लिए सितम्बर से नंवबर के समय पर है। ऐसा तभी सम्भव होगा जब वर्ल्ड कप स्थगित किया जाए। आने वाले कुछ समय में आईसीसी की बैठक में स्थिति साफ़ हो जाएगी।

Quick Links