Ian Healy reveals plan to get out Virat Kohli in Perth: ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। दोनों टीम के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है, जिसकी शुरुआत पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले मैच से होगी। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को विराट कोहली को आउट करने का गुरुमंत्र दिया है। हीली ने हालिया समय में विराट के आउट होने के तरीके का जिक्र किया और उनके खिलाफ खास प्लान के तहत गेंदबाजी करने की सलाह दी है।
विराट कोहली का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। घरेलू सरजमीं पर खेले गए पिछले पांच टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया और वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। विराट ने पांच मैचों की 10 पारियों में 21.33 की औसत से सिर्फ 192 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाजों ने काफी तंग किया। इसी वजह से इयान हीली का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को कोहली को सेट होने के लिए ज्यादा समय नहीं देना चाहिए।
विराट कोहली के खिलाफ इयान हीली ने बताई खास तरह से गेंदबाजी करने की योजना
इयान हीली ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को ऑफ स्टंप की लाइन से विराट कोहली को एलबीडबल्यू करने की बात कही है। सेन क्रिकेट पर हीली ने कहा:
"मुझे आश्चर्य है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई (गेंदबाज) उसकी तकनीक में किसी भी अस्थायीता को दूर कर सकते हैं और अगर वह अति सतर्क हो रहा है, गेंद को नहीं देख रहा है, और अपने शॉट खेल रहा है। तभी वे अपने फ्रंट पैड से उस पर हमला करने में सक्षम हो सकते हैं, ऑफ स्टंप की लाइन से ज्यादा दूर नहीं, तभी एलबीडबल्यू का मौका बन सकता है।"
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विराट कोहली के खिलाफ शॉर्ट बॉल डालने का भी प्लान बताया, क्योंकि विलियम ओ'रूर्क ने हाल ही में इसी तरह से भारतीय बल्लेबाज को फंसाया था। उन्होंने कहा:
"गेंद को विराट कोहली से दूर रखें ताकि वह आकर गेंद को हिट करना चाहें। फिर आप उनके फ्रंट पैड को टारगेट कर सकते हैं। लेकिन अगर उसका फुटवर्क अच्छा है तो फिर बॉडी को टारगेट करिये। मैं चाहता हूं कि वह एक अनियंत्रित हुक या पुल खेले। मैं निश्चित रूप से पर्थ में उसके खिलाफ एक शॉर्ट लेग रखूंगा।"