ICC Mens and Women's Player August month Nominees: आईसीसी ने गुरुवार को अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड को जीतने की रेस में शामिल दावेदारों के नामों की घोषणा की, जिनका प्रदर्शन पिछले महीने उम्दा रहा था। पुरुष वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज, वेस्टइंडीज के जेडन सील्स और श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे को चुना गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज ने दिखाया था दम
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह दूसरी बार इस अवॉर्ड को जीतने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरे मैच में वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इस सीरीज को प्रोटियाज ने 1-0 से जीता था।
वेस्टइंडीज की ओर से इस सीरीज में जेडन सील्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और 12 विकेट हासिल किए थे। इस साल अब तक वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
पिछले महीने दुनिथ वेलालागे ने पिछले महीने वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 108 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी हासिल किए थे और अपनी टीम को 1997 के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
आयरलैंड की दो महिला खिलाड़ी भी इस बार अवॉर्ड जीतने की रेस में शामिल
वहीं, महिला वर्ग में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा इस अवॉर्ड को जीतने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। हर्षिता समरविक्रमा पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। समरविक्रमा ने अपनी उम्दा लय बरकरार रखते हुए दो टी20 मैचों में क्रमश: 86*, 65 रन बनाए थे। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके बल्ले से क्रमश: 19, 105 और 48* रन बनाए।
उनके अलावा आयरलैंड की उभरती हुई खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं। प्रेंडरग्रैस्ट ने टी20 और वनडे सीरीज में प्रभावित किया। उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 107 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे, जिसकी वजह से आयरलैंड ने तीन विकेट से मैच जीता था। इस सीरीज को आयरलैंड 2-1 से जीतने में सफल रही थी।
गैबी लुईस ने पिछले महीने टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बनी थीं। दूसरे टी20 में उन्होंने 75 गेंदों में 119 रन बनाए थे, जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे।