WTC 2025 Prize Money: गुरुवार को आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया। इस बार विजेता टीम को बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पिछले दो साइकल के मुकाबले इस बार दोगुनी राशि इनाम के तौर पर मिलेगी। बता दें कि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है, जो कि 11-15 जून को क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में आयोजित होगा। ट्रॉफी जीतने के वाली टीम को लगभग 30 करोड़ रूपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। वहीं, उप-विजेता के खाते में करीब में साढ़े 18 करोड़ रूपये आएंगे।
इस बार आईसीसी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के दौरान 5.76 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी लगभग 49 करोड़ रूपये इनाम के तौर पर बांटने का निर्णय लिया है। ये राशि पिछले दोनों साइकल के मुकाबले दोगुनी है। इसके तहत फाइनल जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर्स (करीब पौने 31 करोड़) मिलेंगे। वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर्स (साढ़े 18 करोड़) मिलेंगे।
गौरतबल हो कि पिछले दोनों साइकल्स में विजेता टीम को इनाम के तौर पर 13-13 करोड़ रूपये मिले थे, लेकिन इस बार आईसीसी ने अपना खजाना खोला है। यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया फाइनल मुकाबला नहीं खेलेगी।
भारत को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये
भले ही टीम इंडिया इस बार फाइनल मुकाबला नहीं खेलेगी, लेकिन तीसरे नंबर पर रहने के नाते उसके खाते में भी करोड़ों रूपये आने वाले हैं। भारत को 12 करोड़ 32 लाख रूपये मिलेंगे। न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर रही है। इस तरह कीवी टीम को 10 करोड़ 26 लाख मिलने वाले हैं।
इसके अलावा पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 8.22 करोड़, श्रीलंका को 7.19 करोड़, सातवें पायदान पर रहने वाली बांग्लादेश 6.17 करोड़, आठवें नंबर वाली वेस्टइंडीज को 5.14 करोड़ और नौवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान को भी 4.11 करोड़ मिलने वाले हैं।
WTC 2025 के फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, नाथन लियोन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहाम, कॉर्बिन बॉस, टोनी डी जोरी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने।