ICC Canels PCB Special Plan, Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तैयारियां कर रहा है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत नहीं खेला जाएगा। वहीं, गुरुवार को पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर के कार्यक्रम का ऐलान किया था, जो कि 16 नवंबर से इस्लामाबाद से शुरू होना था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी ने तगड़ा एक्शन लेते हुए, अब इस टूर को कैंसिल करने का फैसला लिया है।
आईसीसी ने PCB के मंसूबों पर फेरा पानी
दरअसल, पीसीबी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'तैयार हो जाओ, पाकिस्तान। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में 2017 में सरफराज अहमद द्वारा उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक दे।'
इस टूर में स्कार्दू, हुंजा और मजाफराबाद जैसे शहर भी शामिल हैं, जो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई बड़ा विवाद नहीं चाहता है। शायद यही वजह है कि उसने ट्रॉफी टूर के प्लान को कैंसिल कर दिया है।
इस बीच जियो न्यूज की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी ने बीसीसीआई से इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न जाने के कारणों पर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह तब हुआ जब बीसीसीआई ने आईसीसी को मौखिक रूप से अपने फैसले की जानकारी दी, जिसे पीसीबी को भी बता दिया गया है।
एएनआई ने जियो न्यूज के सूत्रों के हवाले से बताया है कि लिखित जवाब मिलने की स्थिति में पाकिस्तान अपने कारणों के समर्थन में ठोस सबूत मांग सकता है। आईसीसी उन कारणों की समीक्षा करने के बाद भारत के बारे में अंतिम निर्णय लेगा।
बता दें कि अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो और टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाए। पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी शेयर करने के हक में नहीं हैं। अगर पीसीबी अपने फैसले पर अड़ा रहता है, तो उसके हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिन सकती है।