CWC 2023 : मोहम्मद रिज़वान की बड़ी उपलब्धि, शतकों की खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वर्ल्ड कप का आठवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच में खेला गया था। श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए और पाकिस्तान को एक विशाल टारगेट दिया, लेकिन पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा चेज़ सफलतापूर्वक करके इतिहास बना दिया और 48.2 ओवर में 345 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

पाकिस्तान की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान की रही। रिज़वान ने ना सिर्फ अंत तक शानदार बल्लेबाजी की बल्कि मुश्किल में फंसी पाकिस्तान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचकार मैच भी जिताया। उन्होंने 121 गेंदों में 131 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी।

मोहम्मद रिज़वान बने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर

वहीं, श्रीलंका के खिलाफ शतक से उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। अब रिज़वान पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर और पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का है। अकमल ने अपने वनडे करियर में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए थे। दूसरे नंबर पर अब मोहम्मद रिज़वान का नाम हैं, जिनके नाम अब पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर के रूप में 3 वनडे शतक हो गए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज़ अहमद हैं। सरफराज़ ने बतौर विकेटकीपर पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में 2 शतक लगाए थे। इनके अलावा चौथे नंबर पर उमर अकमल का नाम आता है, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए एक शतक लगाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now