ICC Cricket World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ी को लेकर चौंकाया गया

South Africa v Netherlands - ICC Men
South African Team

दक्षिण अफ्रीका (South African Cricket Team) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार, 5 सितंबर को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व उनके नियमित वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में एक चौंकाने वाला नाम दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी का है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 विकेट हासिल करने में कामयाबी प्राप्त हुई है।

वर्ल्ड के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का हुआ ऐलान

इसके अलावा टीम में विकेटकीप क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और रसी वैन डर डुसेन जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी शामिल हैं।

तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कगिसो रबाडा करेंगे और एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी जैसे अन्य तेज गेंदबाज उनका साथ निभाते हुए नजर आएंगे। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। इसके मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी को सौंपी है।

दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। इससे पहले उन्हें 29 सितंबर को अफगानिस्तान और 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है।

वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रसी वैन डेर डुसेन।

Quick Links

App download animated image Get the free App now