आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तहत 15 जून को कुल मिलाकर पांच वॉर्म-अप मुकाबले खेले गए। इस दौरान नीदरलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
नीदरलैंड ने बुलावायो में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 39.2 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। लोरान टकर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं गेराथ डेलानी ने 25 गेंद पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। नीदरलैंड ने जवाब में इस टार्गेट को 37.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। वेस्ले बारेसी ने 86 गेंद पर 90 रन बनाए। बेन व्हाइट ने 61 रन देकर 5 विकेट लिए।
हरारे में खेले गए मैच में नेपाल ने ओमान को 2 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम ने 49.2 ओवर में 267 रन बनाए। कप्तान जीशान मकसूद ने 109 रनों की पारी खेली। सोमपाल कामी ने नेपाल के लिए 57 रन देकर 5 विकेट लिए। नेपाल ने इस टार्गेट को 44.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कुसल भरतेल ने 101 रन बनाए।
हरारे में ही खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएई को 114 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रोवमेन पॉवेल ने 55 गेंद पर 105 और निकोलस पूरन ने 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में यूएई की टीम 9 विकेट खोकर 260 रन ही बना पाई। बासिल हमीद 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 38.2 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन मैकमुलेन ने 49 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने इस टार्गेट को 24.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। सिकंदर रजा ने सिर्फ 25 गेंद पर 44 रन बनाए।
मथिशा पथिराना ने 4 विकेट लिए
वहीं एक और मुकाबले में श्रीलंका ने यूएसए को 198 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट पर 392 रन बनाए। दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा। चरित असालंका ने 37 गेंद पर 62 रन बनाए। जवाब में यूएसए की टीम 194 रन ही बना पाई। मथीशा पथिराना ने 4 विकेट लिए।