ICC ने चौथे मैच के बाद लिया एक्शन, टीम को स्लो ओवर रेट का भुगतना पड़ा खामियाजा; लगा बड़ा जुर्माना 

West Indies v England - 5th T20I - Source: Getty
मैच के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

ICC Fined West Indies For Slow Over Rate: बस्सेटेरे में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया। पिछले तीन मैचों की तरह इस मैच में भी वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच के बाद अब आईसीसी ने वेस्टइंडीज पर एक्शन भी लिया है और स्लो ओवर रेट की गलती के कारण जुर्माना लगाया है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने आईसीसी के ऑफिशियल्स द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया, इसी वजह से अब किसी सुनवाई की जरूरत नहीं होगी।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज निर्धारित समय पर दो ओवर पीछे रह गए। इसी वजह से कैरेबियाई टीम पर 10% फाइन लगाया गया है, ओवर के हिसाब से 5% है। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है।

Ad

वेस्टइंडीज की हार का सिलसिला जारी

वेस्टइंडीज टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरा हाल जारी है। सीरीज में अभी तक कैरेबियाई टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस दौरान सभी मैचों में वेस्टइंडीज को लक्ष्य की रक्षा करनी पड़ी है लेकिन गेंदबाज सफल नहीं हो पाए हैं। चौथे मैच की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज ने कई बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की मदद से 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। कंगारू टीम की तरफ से जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां आई, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया।

इस सीरीज का आखिरी मैच 29 जुलाई को बस्सेटेरे में ही खेला जाना है। वेस्टइंडीज का प्रयास होगा कि इसे जीतकर सीरीज का समापन सम्मान के साथ किया जाए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और सीरीज 5-0 की स्कोर लाइन के साथ समाप्त करने को देखेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications