ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, दिग्गज बना नंबर 1 बल्लेबाज; रवींद्र जडेजा को भी हुआ जबरदस्त फायदा 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

ICC Rankings Update: आईसीसी ने मेंस रैंकिंग का अपडेट जारी कर दिया है और इस दौरान काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। इस हफ्ते टेस्ट रैंकिंग में लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड बनाम भारत और किंग्स्टन में हुए वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के कारण बदलाव हुए हैं। वहीं श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले और जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के पहले मैच के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट की रैंकिंग में भी हलचल हुई है। सबसे बड़ा बदलाव टेस्ट रैंकिंग में हुआ है, जिसमें इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपने ही साथी हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ते हुए नंबर के कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

Ad

जो रूट फिर से बने नंबर 1 बल्लेबाज

इंग्लैंड के जो रूट ने आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने लॉर्ड्स में भारत पर 22 रनों से जीत हासिल की। रूट (888 रेटिंग पॉइंट्स) ने 104 और 40 रनों की पारी की बदौलत हमवतन हैरी ब्रूक (862 रेटिंग पॉइंट्स) को पछाड़कर नंबर 1 स्थान हासिल किया। इससे पहले एजबेस्टन में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ब्रूक ने रूट को ही पहले स्थान पर रिप्लेस किया था।

तीसरे स्थान पर आने वाले हैरी ब्रूक को दो स्थान का नुकसान हुआ है और इस कारण न्यूजीलैंड के केन विलियमसन एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं और उनकी जगह चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक स्थान के फायदे से पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत एक स्थान के नुकसान से आठवें और कप्तान शुभमन गिल तीन स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं।

Ad

रवींद्र जडेजा-केएल राहुल को लॉर्ड्स में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने पहली पारी में 72 और दूसरी में नाबाद 61 रन बनाए थे। एक समय लग रहा था कि वह भारत को जीत दिला देंगे लेकिन फिर आखिरी विकेट के रूप में आए मोहम्मद सिराज आउट हो गए। जड्डू को कुल 133 रन बनाने के कारण पांच स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके बाद 35वें स्थान पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाई है। राहुल ने लॉर्ड्स में पहली पारी में शतक जड़ा था और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे।

अन्य बदलाव में इंग्लैंड के बेन डकेट तीन स्थान के नुकसान से 15वें स्थान पर खिसक गए हैं, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स दो स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 16 स्थान का फायदा हुआ है और वह संयुक्त रूप से 29वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में हुए बदलावों पर एक नजर

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं लेकिन रवींद्र जडेजा एक स्थान के नुकसान से 15वें स्थान पर खिसक गए हैं। मोहम्मद सिराज 22वें स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड दौरे पर बेंच पर अभी तक समय बिताने वाले कुलदीप यादव तीन स्थान के नुकसान से 28वें स्थान पर आ गए हैं। वाशिंगटन सुंदर को 12 स्थान का फायदा हुआ है और वह संयुक्त रूप से 46वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दबदबा देखने को मिल रहा है और इसमें टॉप 10 में पांच गेंदबाज शामिल हैं। पैट कमिंस तीसरे और जोश हेजलवुड चौथे स्थान पर हैं। वहीं पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले स्कॉट बोलैंड ने भी छह स्थान के फायदे से छठा स्थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा नाथन लायन आठवें स्थान पर हैं। हालांकि, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने भी सबीना पार्क में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें शमर जोसेफ (15 स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर), जस्टिन ग्रीव्स (15 स्थान की छलांग से 65वें स्थान पर) और अल्जारी जोसेफ (दो स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर) भी आगे बढ़े।

T20I रैंकिंग में हुए ये फेरबदल

श्रीलंका के नुवान तुषारा और बांग्लादेश के रिशाद हुसैन क्रमशः नौ और 12 स्थानों की छलांग के साथ 16वें और 17वें स्थान पर हैं, जबकि बिनुरा फर्नांडो 22 स्थानों की छलांग के साथ पहली बार शीर्ष 50 में शामिल हुए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर्स में दासुन शनाका आठ स्थान की छलांग के साथ 22वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 54 रनों की तेज पारी की बदौलत दो स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications